ग्राम प्रधान संघः पहली बार जमानियां को कमान

    72
    0

    गाजीपुर। जिला ग्राम प्रधान संघ का नवगठन सोमवार को हो गया। यह पहला मौका है जब उसकी अगुवाई जमानियां ब्लॉक को मिली है।

    जिला पंचायत सभागार में जिले भर के नवनिवार्चित ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। उसमें सर्वसम्मति से मदन सिंह यादव का अध्यक्ष चुना गया। वह जमानियां ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंधियरा के लगातार दूसरी बार प्रधान चुने गए हैं। बैठक में नए अध्यक्ष को शीघ्र ही अपनी कमेटी के बाद ब्लॉक इकाइयों के गठन करने को कहा गया। पांच सदस्यीय संरक्षक मंडल भी बना। उसमें पूर्व अध्यक्ष भंयकर यादव, आकाश राजभर, संजय राय मंटू वगैरह हैं।

    नए अध्यक्ष मदन सिंह यादव ने कहा कि कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका जिम्मेदारीपूर्वक निवर्हन वह करेंगे। प्रधानों के उत्पीड़न-अत्याचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शासन या अफसर किसी भी ग्राम प्रधान का अकारण शोषण-उत्पीड़न करेंगे तो ग्राम प्रधान एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देंगे।

    बैठक में रामज्ञान यादव, बसावन बिंद, सेराज खान, राधेगोविंद, वेद यादव, मंजूर खान, गोपाल यादव, धर्मेंद्र कुमार, रामानंद, संदीप गुप्त, मोती यादव, रामजी राम, छविनाथ, शशिकांत, पवन यादव, मुन्नीलाल, राज बिंद, जवाहिर बिंद, उदितनारायण यादव, शिवमंगल, ओमप्रकाश यादव, सोनू यादव आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें–प्रधान का सरनामी बेटा गिरफ्तार

    Previous articleचारपाई पर मृत मिली ट्रक चालक की पत्नी
    Next articleपंचायतों में रिक्त पदों के लिए 12 को पड़ेंगे वोट