चारपाई पर मृत मिली ट्रक चालक की पत्नी

    100
    0

    गाजीपुर। भांवरकोल थाने के बीरपुर गांव में सोमवार की दोपहर सांदिग्ध अबूझ हालत में विवाहिता पूजा यादव (21) की मौत हो गई। उसका पति गजाधर यादव ट्रक चालक है। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। मायका रेवतीपुर था।

    मौके पर पहुंचे सीओ मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी ने बताया कि महिला का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा था। घरवाले मौत के बाबत कुछ स्पष्ट नहीं बताए। वैसे गले पर फंदे के निशान दिख रहे थे। मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट में ही सामने आएगी। इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

    उधर गांव में चर्चा है कि किसी बात को लेकर सुबह पूजा का अपने पति से झगड़ा हुआ था। उसके बाद पति गजाधर घर के बाहर चारपाई डाल कर लेट गया था। शादी के बाद से ही वह पत्नी को लेकर परिवार से अलग हो गया था। वह शराब का अत्यधिक सेवन करता है। इसको लेकर पत्नी से आए दिन उसका झगड़ा भी होता था।

    यह भी पढ़ें–प्रधान का सरनामी बेटा गिरफ्तार

     

    Previous articleप्रधान का सरनामी बेटा गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद
    Next articleग्राम प्रधान संघः पहली बार जमानियां को कमान