दरवाजे पर चढ़ कर युवक को मारे गोली, घटना करीमुद्दीनपुर क्षेत्र की

    77
    0

    गाजीपुर। पारिवारिक रंजिश को लेकर चचेरे भाई ने युवक वंशनारायण यादव मुन्ना (45) को गोली मार दी। घटना करीमुद्दीनपुर के पातेपुर में गुरुवार की शाम करीब तीन बजे हुई। गोली युवक के पेट में लगी। घरवाले उसे लेकर जिला अस्पताल लाए। जहां पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही वंशनारायण यादव के परिवारीजनों को आश्वस्त किए कि हमलावर शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे। कुछ देर बाद वंशनारायण को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

    वंशनारायण अपने दरवाजे पर मवेशियों को चारा डाल रहे थे। उसी बीच चचेरा भाई अवनीश यादव अपने तीन साथियों संग पहुंचा और उनको गोली मार कर भाग गया। घटना का कारण मकान के पिलर निर्माण को लेकर विवाद बताया गया है। हमलावर अवनीश के पिता सर्वजीत यादव फर्जी प्रमाण पत्रों से नियुक्ति के आरोप में बर्खास्त परिषदीय शिक्षक हैं और इसी मामले में वह जेल भी जा चुके हैं। वंशनारायण पर हमले को कुछ लोग उस कार्रवाई से भी जोड़ रहे हैं। संभव हो कि अवनीश अपने पिता की नौकरी और उनके जेल जाने का कारण वंशराज को ही मान रहा हो। वंशनारायण सपा से बगावत कर जिला पंचायत का चुनाव भी लड़े थे।

    उधऱ एसएचओ करीमुद्दीनपुर रामनेवास ने बताया कि हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें–गुंडई! रिटायर दारोगा पर हमला

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleजिला पंचायत चेयरमैनः अपना उम्मीदवार शीघ्र घोषित करेगी सपा
    Next articleअनिल राजभर बलिया से आकर पीडब्ल्यू डाक बंगले में रात्रि प्रवास