एसटीएफ के हाथ लगा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर

    75
    0

    गाजीपुर। एटीएफ की टीम बुधवार की शाम अचानक धमकी और कोतवाली भुड़कुड़ा के घटारो गांव से 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर गंगा यादव को धर दबोची। गंगा यादव मूलतः आजमगढ़ के सीमावर्ती गांव डगरा थाना तरवां का रहने वाला है।

    एसएचओ भुड़कुड़ा अनुराग के मुताबिक करीब तीन माह पहले भुड़कुड़ा कोतवाली में उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। तब से वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। इसी बीच उसके विरुद्ध इनाम भी घोषित हो गया था लेकिन आखिर में एसटीएफ सर्विलांस के जरिए उसे ट्रेस कर ली। उसने अपने गैंग के शूटर बीरेंद्र यादव के ठिकाने पर पनाह ली थी। कार्रवाई के वक्त बीरेंद्र भाग निकला।

    गंगा यादव तरवां थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसका गैंग ज्यादतर लूट की वारदातों को अंजाम देता है। टेरर बनाकर वह एक बार अपने गांव का प्रधान भी बन गया था। उसके गैंग की गतिविधियों पर नजर रखने वालों ने बताया कि गंगा शराब का लती है और शराब लेने के बाद ही वारदात को अंजाम देने निकलता रहा है।

    यह भी पढ़ें–गुंडई! रिटायर दारोगा पर हमला

     ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleअनिल राजभर बलिया से आकर पीडब्ल्यू डाक बंगले में रात्रि प्रवास
    Next articleदेवर संग जा रही थी मायके कि बीच राह मौत से हो गया सामना