मरम्मत के बाद पीपा पुल पर आवागमन शुरू

    118
    0

    गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित बच्छलपुर-रामपुर गंगा  पीपा पुल पर आवागमन बुधवार से फिर शुरू हो गया। पुल का एप्रोच बीते दो मई को क्षतिग्रस्त हो गया था। अब उसकी मरम्मत हो गई है।

    पुल पर आवागमन शुरू होने से दोनों छोर के गांवों के लोगों को कुछ राहत मिली है। पुल के अभाव में गंगा पार जाने आने के लिए उन्हें नाहक दूरी तय करनी पड़ती थी। हालांकि पुल के रास्ते रेत में लोहे के स्लीपर अभी नहीं लगे हैं। लिहाजा पैदल ही लोगों को गुजरना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें—मंत्रीजी बीएसए पर खफा !

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleचित्रकूट जेल शूट आउटः क्या न्यायिक जांच में सच आएगा सामने
    Next articleजिला पंचायत: सैदपुर प्रथम सीट के नतीजे में लोचा! मतगणना का फॉर्म-49 गायब