कुछ पैसेंजर ट्रेनें निरस्त, 14 मई से आदेश प्रभावित

    107
    0

    गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया है। इस आशय का आदेश 14 मई से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है।

    इन ट्रेनों में औड़िहार-जौनपुर (05133), जौनपुर-औड़िहार (05134), औड़िहार-जौनपुर (05143), जौनपुर-औड़िहार (05144) के अलावा छपरा-सीवान (05145), सीवान-छपरा (05146), सीवान-गोरखपुर (05153) और गोरखपुर-सीवान (05154) ट्रेन शामिल है।

    यह भी पढ़ें–सांसद अतुल!…और अब क्या

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleबहू को प्रमुख बनाने के लिए भाजपा नेता ने सांसद अफजाल अंसारी से मांगा समर्थन
    Next articleगंगा घाटों पर दूसरे दिन भी पहुंचे डीएम, अंत्येष्टि की लकड़ी का तय किए भाव