राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

    71
    0

    गाजीपुर। राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह बेदू को फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है। इस सिलसिले में बेदू ने अज्ञात के विरुद्ध कासिमाबाद थाने में एफआईआर कराई है। बेदू के  अनुशार सोमवार की रात करीब एक बजे 9170515196 नंबर से उनके फोन पर कॉल आई। कॉलर ने छूटते ही एक सांस में गालियां देना शुरू किया। फिर जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से वह और उनके परिवार के लोग दहशत में हैं। बेदू कासिमाबाद क्षेत्र के ही खजुहा गांव के रहने वाले हैं।

    उधर एसएचओ कासिमाबाद श्यामजी यादव ने बताया कि अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। वह भी इसी क्षेत्र का है। उसके घर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला। एसएचओ ने बताया कि अभियुक्त पीड़ित का पहले करीबी रहा है और उनका स्वजातीय भी है।

    यह भी पढ़ें—यह विधायकगण…

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleमृत कोरोना पीड़ित की अंत्येष्टि के साथ ही शव वाहन भी उपलब्ध कराएगा प्रशासन
    Next articleट्रैक्टर से सीधी टक्कर में चालक सहित मैजिक सवार पांच घायल