सैदपुर प्रथमः पूर्व सांसद के बेटे ने की रिकाउंटिंग की मांग, आरओ को दिया ज्ञापन

    85
    0

    गाजीपुर। जिला पंचायत की सैदपुर प्रथम सीट के घोषित नतीजे से पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के लोग कतई संतुष्ट नहीं हैं। मतगणना की निष्पक्षता, पारदर्शिता पर उन्हें शक है और वह चाहते हैं कि वोटों की गिनती फिर से होनी चाहिए। पूर्व सांसद के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के वकील आलोक सिंह ने गुरुवार को रिटर्निंग ऑफिसर राकेश बिहारी मल्ल को इस आशय का ज्ञापन सौंपे।

    पूर्व सांसद की पत्नी अंजना सिंह उस सीट पर सपा की अधिकृत उम्मीदवार रही हैं। मतगणना के बाद वह निर्दल सपना सिंह से पराजित घोषित हुईं। पूर्व सांसद के बेटे एडवोकेट आलोक सिंह का कहना है कि दुर्भाग्यवश उनके बड़े पिता तेजबहादुर सिंह तेजू का असमय निधन हो गया। पूरा परिवार सदमे में था और मतगणना के वक्त परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था। उस मौके का फायदा उठाते हुए सपना सिंह के पति पंकज सिंह ने मतगणना में मनमानी कराई। यहां तक कि वह 1400 तो कभी 1200 और फिर 200 वोटों के अंतर से सपना की जीत बताते रहे। एडवोकेट आलोक सिंह मतगणना में रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हैं। उनका कहना है कि मतगणना के वक्त किसी राउंड की गिनती की जानकारी माइक से नहीं दी गई और अब जबकि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नतीजा प्रदर्शित हुआ है तो उसमें सपना सिंह की जीत मात्र 31 वोट के फासले से हुई बताई गई है।

    एडवोकेट आलोक सिंह ने कहा है कि इस दशा में जरूरी है कि फिर से मतगणना कराकर उसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता साबित की जाए। उधर इलाकाई सपाइयों को भी यह चुनाव नतीजा हजम नहीं हो रहा है।

    यह भी पढ़ें–सांसद की यह दरियादिली

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

     

    Previous articleजमानियां प्रथम: रोमांचक मुकाबले में कुसुमलता ने मारी बाजी
    Next articleचेयरमैन न गैर और न धनवान होगा, अपनों के बीच का होगा: रामधारी