भाजपा दिग्गज रामतेज पांडेय की पत्नी गिरजा देवी अपनी जमानत तक गवां बैठी

    93
    0

    गाजीपुर। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय की पत्नी गिरजा देवी अपनी जमानत तक बचा नहीं पाईं। वह सैदपुर की तृतीय सीट से पार्टी की उम्मीदवार थीं और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें जिला पंचायत के भावी चेयरमैन के रूप में देख रहे थे। रामतेज पांडेय केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के अति करीबी माने जाते हैं।

    गिरजा देवी के अलावा सैदपुर तृतीय सीट पर बसपा के विनोद कुमार साहनी भी अपनी जमानत जब्त करा बैठे। इस सीट से निर्वाचित निशा/ विवेक को कुल 11 हजार 179 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमलेश को सात हजार 445 वोट पर ही संतोष करना पड़ा।

    भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय की पत्नी गिरजा देवी तीन हजार 796 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह रामबचन दो हजार 757, बृजेश कुमार राम एक हजार 673 मिथिलेश एक हजार 401, विनोद कुमार साहनी (बसपा) 795, लालजी 417, वृजेंद्र शर्मा 209, पूजा/दया राम 175 और सुमन/बृजेश के खाते में मात्र 62 वोट पड़े।

    इस सीट पर कुल 47 हजार 32 वोटरों में 31 हजार 485 ने  अपने वोट का इस्तेमाल किया। इनमें एक हजार 576 वोट अवैध हो गए। इस अनारक्षित सीट के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे लेकिन बाद में तीन ने अपने नाम वापस ले लिये थे।

    यह भी पढ़ें—पूर्व सांसद राधेमोहन की बदकिस्मती नहीं तो यह और क्या

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleमात्र 31 वोट से मात खाईं पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना
    Next articleजिला पंचायत की निवर्तमान चेयरमैन आशा यादव की भी नहीं बची जमानत