समर्थकों संग प्रधान प्रत्याशी पर केस, कोविड गाइड लाइन और चुनाव आचार संहिता तोड़ने का आरोप

    88
    0

    भांवरकोल (गाजीपुर)। ग्राम पंचायत कनुवान के प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक खुद का टेंपो हाई करने में फंस गए।

    प्रत्याशी जितेंद्रनाथ राय अपने समर्थकों संग बगैर इजाजत शनिवार की रात जुलूस निकाले। यह सूचना मिलते ही एसओ भांवरकोल शैलेश मिश्र सदलबल मौके पर धमक गए। बकौल शैलेश मिश्र, प्रधान प्रत्याशी जितेंद्र राय और उनके 50 से अधिक समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है। उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और कोविड की गाईड लाइन का अनुपालन नहीं करने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें–मुख्तार भी कोरोना पॉजिटिव

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleमुख्तार कोरोना पॉजिटिव, बांदा जेल में निरुद्ध हैं मऊ विधायक
    Next articleएक और प्रधान प्रत्याशी का निधन, मामला तलवल का