गाजीपुर। करंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलीपुर बनगांवा की पूर्व प्रधान आशा सिंह (50) पत्नी नेमा सिंह का शुक्रवार की रात निधन हो गया। वह इस बार भी प्रधान पद की प्रत्याशी थीं। लिहाजा, बनगांवां में प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो जाएगा।
आशा सिंह को चार-पांच दिन से बुखार था। इसी बीच उनका ऑक्सीजन लेबल घटने लगा। तबीयत बिगड़ने पर उनको सीएचसी सैदपुर ले जाया गया लेकिन वहां बेड खाली न होने का हवाला देकर उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया गया। फिर जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में सहेड़ी के पास उनका दम टूट गया। घरवालों के अनुसार उनकी कोविड की जांच नहीं कराई गई थी।
उधर डीडीओ भूषण कुमार ने बताया कि प्रधान पद की प्रत्याशी के निधन पर वहां की ग्राम पंचायत में प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया जाएगा। आशा सिंह के पति नेमा सिंह भी बनगांवां के ग्राम प्रधान रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें–वरिष्ठ पत्रकार का निधन
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें