बहरियाबाद (गाजीपुर)। उदंती नदी में शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का शव उतराया मिला। उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष थी। उसके शरीर पर काले रंग की पैंट, सफेद चेकदार शर्ट व जूता-मोजा था। उसकी जेब में मोबाइल फोन व 500 रुपये की नोट पड़ी थी।
चकसदर-उकरांव गांव मार्ग पर स्थित पुलिया से लगभग सौ मीटर पश्चिम शव नदी में उतराया था। एसओ बहरियाबाद संजय कुमार मिश्र ने बताया कि शव सड़-गल चुका था। उसे देखने से यही लग रहा था कि युवक की मौत डूबने से हुई होगी। वैसे पीएम रिपोर्ट में ही मौत का असल कारण सामने आएगा।