शम्मे गौसिया मेडिकल कॉलेज फिर बना कोविड हॉस्पिटल

    76
    0

    गाजीपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती तैयारी कर ली है। एक बार फिर शम्मे गौसिया पीजी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सहेड़ी को कोविड एल-टू श्रेणी हॉस्पिटल बनाया गया है।

    हालांकि अभी इसके उपयोग की नौबत नहीं आई है लेकिन वहां के लिए डॉ. अभिनव कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही छह डॉक्टर, तीन फार्मासिस्ट, तीन वार्डबॉय, छह स्वीपर और दो लैब टेक्नीशियन की तैनाती कर दी गई ह। उनकी तीन टीम बनाकर हर टीम के लिए आठ घंटे का रोस्टर बनाया गया है। मालूम हो कि पिछले साल भी इस मेडिकल कालेज को एल-वन श्रेणी के रूप में कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था। मौजूदा वक्त में जिला अस्पताल में 40 बेड का एल-2 वार्ड संचालित किया जा रहा है। जहां सोमवार तक दाखिल होने वाले संक्रमितों की संख्या 40 तक पहुंच चुकी है।

    फिर मिले 754 पॉजिटिव

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के और 754 नए केस मिले हैं। इन्हें मिलाकर पूरे गाजीपुर में एक्टीव केस की संख्या तीन हजार 53 पहुंच गई है जबकि दो और संक्रमितों का दम टूटा है। पिछले साल से अब तक कुल 108 लोग काल के मुंह में समा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें–विधायकजी की कतरव्योंत!

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

     

    Previous articleमहिला का कत्ल, चचेरे ससुर व देवर गिरफ्तार
    Next articleसांसद अतुल इलाकाई राजनीति से खुद को किए दूर