कोरोना: पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त, एक दिन में 300 पॉजिटिव

    94
    0

    गाजीपुर। कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने पर आमादा हो गई लगती है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में पूरे 300 पॉजिटिव केस मिले जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। इसे लेकर अब तक गाजीपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 99 हो गई है।

    एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि एक दिन में 300 संक्रमित मिलना गाजीपुर के लिए रिकॉर्ड है। पिछली लहर में एक दिन का अधिकतम आंकड़ा 112 तक पहुंचा था। शुरू हुई दूसरी लहर में सात दिनों में कुल संक्रमितों की संख्या 973 पर पहुंच चुकी है। संक्रमितों में कई स्वास्थ्य कर्मी भी हैं, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें—रिश्वतखोर वीडीओ धराया

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleरिश्वतखोर वीडीओ रंगे हाथ धराया
    Next articleभाजपाः अंसारी बंधुओं का गढ़ ढाहने की कवायद में बगावत का झटका