भैंस बनी काल, मां-बेटे की ली जान

    77
    0

    गाजीपुर। मां-बेटे के लिए एक भैंस मौत बन कर बीच राह आ गई। घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।

    बक्सर (बिहार) शहर के पीपरपाती रोड का रहने वाला युवक अमन केशरी (23) अपनी मां रेखा देवी (45) को लेकर नवरात्र के पहले दिन मां कामाख्या का दर्शन पूजन करने बाइक से आया था। वापसी में कामाख्या धाम से करीब 200 मीटर आगे बढ़ा ही था कि अचानक बीच राह आई भैंस से उसकी बाइक टकरा गई। रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमन को सीएचसी भदौरा से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। जहां ले जाते वक्त उसका भी दम टूट गया। अमन के पिता रामजी केशरी बक्सर में ही लोहा का व्यवसाय करते हैं। परिवारीजनों के अनुसार मां संग दर्शन-पूजन के बाद सेल्फी लेकर व्हाट्सअप किया था और उसके कुछ ही मिनट बाद वह दोनों हादसे के शिकार हो गए।

    यह भी पढ़ें—सपा: राधे-राधे, हर-हर काशी

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleसपाः राधेमोहन ने जीत ली पहली लड़ाई! सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष की दखल पर पत्नी को मिला टिकट
    Next articleरिश्वतखोर वीडीओ रंगे हाथ धराया