भाजपा नेता और सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष भी पॉजिटिव

    79
    0

    गाजीपुर। कोरोना का दूसरा हमला गाजीपुर में भी जारी है। शनिवार को हुई टेस्ट में भाजपा के काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय और सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष रामनगीना सिंह की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनोंजन होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गाजीपुर में शुक्रवार तक कोविड के एक्टीव केस की संख्या 437 तक पहुंच चुकी थी। जिला जेल में भी सात कैदी संक्रमित हैं। इसी बीच एसीएमओ उमेश कुमार ने शासन के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि ज्योतिबा फूले जयंती पर 11 से  डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक जिला अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक, प्राथमिक तथा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के वृहद वैक्सीनेशन के लिए टीका उत्सव मनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें–मुख्तार के माथे पर और एक `काला तगमा`

     ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleमुख्तार के विरुद्ध मुहम्मदाबाद कोतवाली में और एक एफआईआर
    Next articleनाजायज संबंधों में ही हुई थी महिला की हत्या, दोनों हत्यारे गिरफ्तार