सीओ मुहम्मदाबाद का तबादला, पीएसी के सहायक सेनानायक बना कर भेजे गए सोनभद्र

    125
    0

    गाजीपुर। मुहम्मदाबाद के सीओ सुरेश प्रसाद शर्मा का तबादला पीएसी के लिए हो गया है। उन्हें पीएसी की 48वीं वाहिनी सोनभद्र का सहायक सेनानायक बनाया गया है।

    श्री शर्मा पिछले साल 19 दिसंबर को सीओ मुहम्मदाबाद का चार्ज लिए थे। इसके पूर्व वह भुड़कुड़ा तथा जमानियां सीओ की जिम्मेदारी संभाल चुके थे।

    श्री शर्मा के मुहम्मदाबाद सीओ के पद से महज तीन माह चार दिन बाद ही तबादले की वजह क्या हो सकती है। पुलिस महकमे में इसको लेकर चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे योगी सरकार के मेन टारगेट बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जोड़ रहे हैं। दरअसल मुहम्मदाबाद मुख्तार अंसारी का गृह कस्बा है।

    सरकार की ओर से किए गए तबादले के क्रम में गाजीपुर को एक नए सीओ के रूप में विजय आनंद शाही मिले हैं। वह आगरा में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे। तरक्की मिलने के बाद उनका तबादला गाजीपुर के लिए हुआ है।

    यह भी पढ़ें—जी हां! गौरवान्वित है गाजीपुर

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव के शानदार आगाज से गाजीपुर गौरवान्वितः संजीव
    Next articleअपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार झा का तबादला