अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार झा का तबादला

    102
    0

    गाजीपुर। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार झा का तबादला हो गया है। सरकार की
    ओर से प्रदेश के कुल दस अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादला सूची में श्री झा का भी नाम शामिल है।

    सूची के मुताबिक उन्हें मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबद्ध किया गया गया है। इनकी जगह वहीं से राजधारी चौरसिया को भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के इस तबादले को पंचायत चुनाव को लेकर सरकार की कवायद से जोड़ा जा रहा है। हालांकि महकमे में चर्चा है कि श्री झा खुद फिल्ड से हटना चाहते थे। बल्कि यह भी बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मुख्यालय को अर्जी भी भेज दी थी लेकिन वह अर्जी मंजूर नहीं की गई और अब उन्हें मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बुला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें—पुलिस: सीओ मुहम्मदाबाद का तबादला

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleसीओ मुहम्मदाबाद का तबादला, पीएसी के सहायक सेनानायक बना कर भेजे गए सोनभद्र
    Next articleविचार अभिव्यक्ति में वेदिका, नंदनी और हर्षित अव्वल