रसोईघर में फटा गैस सिलिंडर, मासूम सहित पांच झुलसे

    76
    0

    गाजीपुर। रसोईघर में गैस सिलिंडर फटने से मासूम सहित पांच महिलाएं झुलस गईं। हादसा शनिवार की शाम खानपुर थाने के मौधा गांव में हुआ।

    कमलेश धीमर के परिवार की गायत्री देवी रसोईघर में पहुंच कर गैस चूल्हा जलाईं। तभी चूल्हे से आग की लपटें उठने लगीं। गायत्री घबरा कर रसोईघर सें बाहर निकल कर मदद के लिए अपनी पुत्री रिंकी को पुकारीं। उसी बीच तेज धमाके के साथ इंडेन गैस सिलिंडर फट गया। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए। ब्लास्ट और आग की लपटों से गायत्री देवी, उनकी पुत्री रिंकी देवी और रिंकी का दस माह का बेटा के अलावा आयुष और संगीता देवी,  पूजा कुमारी झुलस गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें घर से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

    सिलिंडर की ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि रसोईघर के दरवाजे के पल्ले उखड़कर दूर जा गिरे और घर की खिड़कियां, रोशनदान वगैरह चिटक गए।

    यह भी पढ़ें–दुस्साहसः चोर पहुंचे बैंक

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleबैंक की तिजोरी नहीं तोड़ पाए तो सीसीटीवी ही उठा ले गए चोर
    Next articleचोर ने ऐन मौके पर बदला प्लान, समेटना था किमती सामान पर अस्मत लूट भागा