…और लाखों रुपये हड़प गए प्रधान व सेक्रेटरी, अब जाएंगे जेल

    110
    0

    गाजीपुर। मरदह ब्लाक की ग्राम पंचायत  डाडीकला के निवर्तमान प्रधान व पूर्व तथा वर्तमान सेक्रेटरी लाखों रुपये के गबन में फंस गए हैं। इस मामले में एडीओ पंचायत रमेशचंद्र यादव की तहरीर पर बिरनो थाने में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।

    डाडीकला गांव के जयराम की शिकायत पर डीएम एमपी सिंह ने जांच कराई। जांच में 70 शौचालय की धनराशि बिना निर्माण के ही आहरित करने की पुष्टि हुई जबकि 64

    अर्धनिर्मित थे। इस हिसाब से शौचालय निर्माण में कुल 12 लाख 24 हजार रुपये के गबन का मामला सामने आया। इसमें निवर्तमान प्रधान तथा तत्कालीन सेक्रेटरी प्रभाकर पांडेय की भूमिका मिली।

    इसी तरह ह्यूमपाइप में दो लाख 21 हजार और नाली निर्माण में में भी दो लाख 68 हजार 635 रुपये के गबन की बात सामने आई। यह सब निवर्तमान ग्राम प्रधान और वर्तमान सचिव छविनाथ यादव की संलिप्तता से हुआ।

    यह भी पढ़ें–…और अनशन खत्म

    ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

     

    Previous articleडीएम के हस्तक्षेप पर राज्य कर्मियों का आमरण अनशन खत्म
    Next articleबिरनो ब्लाक के सीनियर कलर्क ने लगाई फांसी