विवादित जमीन पर मूर्ती स्थापना

    87
    0

    गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गढार गांव में शनिवार को विवादित जमीन पर आंबेडकर व संत रविदास की मूर्ति रखे जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बिगड़ते माहौल का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मूर्ति हटवाते हुए मामले को शांत कराया। इस मामले में 22 नामजद सहित 30 के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। इनमें से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    गढार के रहनेवाले चंद्रमा राम के घर के बगल में विवादित जमीन है। जिस पर चंद्रमा राम तथा अभिलाष यादव अपना होने का दावा करते हैं। शनिवार की भोर में चंद्रमा अपने पक्ष के कई लोगों के साथ भूखंड पर कब्जे के इरादे से रविदास एवं आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी। जब इसकी जानकारी अभिलाष को हुई तो वह भी अपने पक्ष के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों में माहौल तल्ख होता गया। इस बीच किसी ग्रामीण ने मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश कुमार को घटनाक्रम से अवगत कराया। एसडीएम, तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए भूखंड पर स्थापित दोनों मूर्तियों को वहां से हटवाकर मामला शांत कराया। अभिलाष यादव की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है। मौके से पांच लोग गुलाबचंद, मुन्ना राम, बाढ़ू राम, राजकुमार और नंदू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें—जब फर्जी हो गुरु, तो कैसे फैले ज्ञान का प्रकाश

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

     

    Previous articleचार फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त, होगी वेतन रिकवरी
    Next articleमंत्री का तल्ख अंदाज, गड्ढा मुक्त हो जनपद की सड़कें