पंचायत चुनाव: अति अतिसंवेदनशील प्लस 256 बूथ

    94
    0

    गाजीपुर। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं की तौयारी में लगी है। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिला के सभी 16 ब्लॉकों के 1626 मतदान केंद्र एवं 4654 मतदान स्थल को असंवेदनशील, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस चार श्रेणियों में बाटा गया है। जिसमे असंवेदनशील 426, संवेदनशील 400, अतिसंवेदनशील 544 व अतिसंवेदनशील प्लस 256 निर्धारित किया गया है। इसी श्रेणी के आधार पर ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी। हालांकि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता परिस्थिति जनक होती है। समय के अनुसार यह घट-बढ़ सकती है।

    कासिमाबाद विकासखंड में 125 केंद्रों पर 330 बूथ हैं। जिसमें असंवेदनशील 55, संवेदनशील 26, अतिसंवेदनशील 30, अतिसंवेदनशील प्लस 14 केंद्र हैं। बिरनो ब्लाक में 70 केंद्रों पर 217 बूथ हैं। जिसमें असंवेदनशील 16, संवेदनशील 14, अतिसंवेदनशील 18, अतिसंवेदनशील प्लस 22 केंद्र हैं। मरदह ब्लाक में 77 केंद्रो पर 245 बूथों में से असंवेदनशील 21, संवेदनशील 26, अतिसंवेदनशील 11, अतिसंवेदनशील प्लस 19 केंद्र हैं। जखनियां ब्लाक के 102 कें द्रों के 303 बूथों में असंवेदनशील 23, संवेदनशील 33, अतिसंवेदनशील 35, अतिसंवेदनशील प्लस 11 केंद्र है।

    मुहम्मदाबाद ब्लाक के 111 केंद्रों पर 300 बूथ हैं। जिसमें असंवेदनशील 9, संवेदनशील 31, अतिसंवेदनशील 71, अतिसंवेदनशील प्लस शून्य केंद्र हैं। भांवरकोल ब्लाक में 107 केंद्र पर 278 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 13 , संवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील 65, अतिसंवेदनशील प्लस 8 केंद्र हैं। बाराचवर ब्लाक के 92 केंद्रो पर 266 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 20, संवेदनशील 27, अतिसंवेदनशील 32, अतिसंवेदनशील प्लस 13 केंद्र हैं।

    सादात ब्लाक के 92 केंद्रों पर 296 बूथ हैं। जिसमें असंवेदनशील 28, संवेदनशील 22, अतिसंवेदनशील 33, अतिसंवेदनशील प्लस 7 केंद्र हैं। संवेदनशील 32, अतिसंवेदनशील 21 केंद्र हैं। सदर ब्लाक के 117 केंद्रों पर 302 बूथ हैं। जिसमें असंवेदनशील 28, संवेदनशील 40, अतिसंवेदनशील 31, अतिसंवेदनशील प्लस 18 केंद्र हैं। करंडा ब्लाक के 63 केंद्रों पर 187 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 19, संवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील 17, अतिसंवेदनशील प्लस 6 केंद्र हैं। सैदपुर ब्लाक के 113 केंद्र पर 341 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 59, संवेदनशील 30, अतिसंवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील प्लस 3 केंद्र हैं। देवकली ब्लाक के 116 केंद्रों पर 319 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 55, संवेदनशील 32, अतिसंवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील प्लस 8 केंद्र हैं।

    भदौरा ब्लाक के 99 केंद्रों के 318 बूथों में असंवेदनशील 12, संवेदनशील 19, अतिसंवेदनशील 26, अतिसंवेदनशील प्लस 42 केंद्र हैं।रेवतीपुर ब्लाक में 80 केंद्रों पर 270 बूथों में असंवेदनशील 6, संवेदनशील 13, अतिसंवेदनशील 38, अतिसंवेदनशील प्लस 23 केंद्र हैं। जमानियां विकासखंड के 143 केंद्रों र 372 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 29, संवेदनशील 10, अतिसंवेदनशील 49, अतिसंवेदनशील प्लस 55 केंद्र हैं। मनिहारी ब्लाक के 119 केंद्रों के 310 बूथों में असंवेदनशील 33, संवेदनशील 35, अतिसंवेदनशील 44, अतिसंवेदनशील प्लस 7 केंद्र हैं।

    यह भी पढ़ें—जिला पंचायत आरक्षण सूची

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

     

     

    Previous articleकेंद्रीय मंत्री का जनपद आगमन जानिए मिनट-टू-मिनट
    Next articleचार फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त, होगी वेतन रिकवरी