जमा रकम कई गुना करने का लालच देकर कंपनी हड़प ली तीन लाख

    145
    0

    गाजीपुर। सरकार की सख्ती के बाद भी कई गुना ब्याज देने का लालच देकर जमा राशि हड़पने वाली कथित वित्तीय कंपनियां सक्रिय हैं। एक मामला दिलदारनगर का सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कंपनी के ब्रांच मैनेजर, डायरेक्टर वगैरह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।

    भुक्तभोगी दिलदारनगर गांव के परमेश्वर सिंह के अनुसार 26 मई 2016 को उस कंपनी के ब्रांच मैनेजर उनके घर आए और जमाराशि पर कई गुना ब्याज का लालच दिए। उसके झांसे में आकर वह अपनी पत्नी के नाम उनकी कंपनी में दो लाख 82 हजार रुपये जमा कर दिए। जब मेच्योरिटी की अवधि पूरी हुई तो वह कंपनी के ब्रांच ऑफिस पहुंचे लेकिन ब्रांच मैनेजर भुगतान को लेकर हिलाहवाली करने लगा। फिर बहाने बनाकर उनका भुगतान टाला जाता रहा और एक दिन कंपनी का ब्रांच ऑफिस बंद कर उससे जुड़े सभी लापता हो गए।

    यह भी पढ़ें–कृपया यात्रिगण ध्यान दें

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

     

    Previous articleमुख्य न्यायाधीश के हाथों वरिष्ठ वकीलों के चित्र लोकार्पित
    Next articleचोरी की लगातार घटनाओं से सैदपुर के व्यापारी आक्रोशित, कोतवाली के समक्ष धरना-प्रदर्शन