मुख्तार की पत्नी और बेटों ने अपने पासपोर्ट किए सरेंडर

    75
    0

    गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और दोनों बेटों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी ने सोमवार को गाजीपुर के पुलिस कप्तान के समक्ष अपने पासपोर्ट सरेंडर कर दिए।

    हाईकोर्ट के आदेश पर उन्होंने ऐसा किया। होटल गजल के भूखंड की खरीद में फर्जीवाड़ा के आरोप में उनके विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। उस मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने सशर्त अग्रिम जमानत दी है। उसमें यह भी शर्त है कि वह अग्रिम जमानत अवधि में देश से बाहर नहीं जाएंगे। इसके लिए वह लोग अपने पासपोर्ट पुलिस को सरेंडर कर देंगे।

    इसके लिए पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने अफशां अंसारी और अब्बास अंसारी व उमर अंसारी को ऑफिस में दोपहर एक बजे मिलने का वक्त दिया था लेकिन व्यस्तता के कारण वह कैंप ऑफस में मिले। जहां उन तीनों ने अपने पासपोर्ट उन्हें सौंप दिए।

    यह भी पढ़ें–मुख्तार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleमुख्तार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 24 को, मामला पंजाब से यूपी लाने का
    Next articleकुछ ही घंटे में टूट गई शादी, बैरंग लौटा पोलियोग्रस्त दूल्हा