भाजपा: कौशलेंद्र को फिर गाजीपुर का प्रभार

    94
    0

    गाजीपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने जिलों और महानगरों के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। शुक्रवार को नियुक्त प्रभारियों की जारी सूची में गाजीपुर के लिए कौशलेंद्र सिंह पटेल का नाम है।

    यह भी पढ़ें—अरे! योगी के मंत्री यह क्या बोले

    कौशलेंद्र सिंह इसके पहले भी पार्टी के प्रदेश मंत्री के रूप में गाजीपुर के प्रभारी रह चुके हैं। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव और फिर 2019 में लोकसभा चुनाव अभियान के वक्त भी गाजीपुर का प्रभार इन्हीं के जिम्मे था।

    जाहिर है कि अगले साल विधान सभा चुनाव की बारी है और इन्हीं के प्रभार में पार्टी का गाजीपुर में अभियान चलेगा।

    आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleगहमर थाने के इंचार्च बने इंस्पेक्टर अनिल पांडेय, दिलीप सिंह बुलाए गए लाइन
    Next articleपंचायत चुनाव में हुए कत्ल के आठ अभियुक्तों को उम्र कैद