गाजीपुर। मनोज सिन्हा के हटने के बाद रेल मंत्रालय में पूर्वांचल की खत्म हुई पहुंच एक बार फिर से कायम हो गई लगती है। इसका एहसास रिटायर नौकरशाह व भाजपा एमएलसी अरविंद शर्मा ने कराया है। उनकी सीधी पहल पर रेल मंत्रालय ने मऊ से दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा मुहैया कराई है।
गुजरात कॉडर के आईएएस रहे अरविंद शर्मा का मऊ गृह जिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तब से वह विश्वसनीय और प्रियपात्र हैं जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। यहां तक कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तब अरविंद शर्मा को भी अपने साथ पीएमओ में ले आए।
जाहिर है कि मोदी से निकटता के चलते अरविंद शर्मा की केंद्रीय नौकरशाही में खासा रुतबा रहा है। फिर रिटायरमेंट लेकर सीधे राजनीति में इंट्री के साथ ही उन्होंने खुद को एमएलसी बनवाकर भाजपा में भी अपना रसूख दिखा दिया और अब मऊ से आनंद विहार के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध होने पर यह भी यकीन हो गया कि मनोज सिन्हा के रेल राज्य मंत्री रहते पूर्वांचल में शुरू हुईं रेलवे की बड़ी-छोटी परियोजनाएं उनकी नामौजूदगी के कारण रुकेंगी, अटकेंगी नहीं।
मऊ से आनंद विहार के लिए रविवार को ट्रेन सेवा शुरू होने के साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने खुद के ट्विटर हैंडल पर लिखा-“उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अरविंद शर्माजी के आग्रह पर रेलवे ने आज दिल्ली से मऊ तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया।“ उसके साथ ही रेल मंत्री ने मऊ से ट्रेन के परिचालन के शुभारंभ समारोह की कुछ फोटो भी शेयर की है।
…और सप्ताह में दो दिन चलेगी यह ट्रेन
मऊ से चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार तक जाएगी। मऊ से सप्ताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को सुबह 10.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी जबकि डाउन रूट में यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 1.25 पर खुलकर उसी रास्ते अगली सुबह 5.40 बजे सुबह मऊ आएगी। मऊ से जाते समय इस ट्रेन का नंबर 05025 और वापसी में इसका नंबर 05026 रहेगा। हालांकि, इस ट्रेन के रेलवे की तरफ से जारी वर्तमान समय सारिणी में गोरखपुर को शामिल नहीं किया गया है लेकिन ट्रेन के डब्बों पर इस गाड़ी का रूट मऊ-आनंद विहार-गोरखपुर दर्शाया गया है। इसको लेकर एनईआर के पीआरओ वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने बताया कि 05025 मऊ से ही चलेगी। सप्ताह में अन्य दिनों में यह ट्रेन गोरखपुर से संचालित होगी। कोच लिंक के कारण डिस्प्ले और टाइम टेबल में अंतर है। फिलहाल इस ट्रेन में सभी रिजर्वेशन क्लास के कोच ही होंगे। उनमें साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे।