लखनऊ शूट आउटः मुख्तार का नाम उछालने के पीछे बचने-बचाने की रणनीति!

    74
    0

    गाजीपुर। अंडरवर्ल्ड में लखनऊ शूट आउट की गूंज अभी थमी नहीं है। उसमें बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की कथित संलिप्तता की बात सामने आने के बाद सियासी हलके में भी इसकी चर्चा होने लगी है। सवाल यह भी होने लगा है कि इस मामले में धनंजय सिंह के गिरेंबा पर पुलिस हाथ डालेगी अथवा नहीं। उनसे पूछताछ होगी अथवा नहीं।

    खैर इन सवालों का जवाब पुलिस ही देगी लेकिन इस पूरे मामले में एक अहम कथ्य यह भी है कि घटना के तत्काल ही मारे गए मुहम्मदाबाद-गोहना मऊ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह का मऊ के ही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से ताल्लुकात जोड़ा जाना अकस्मात नहीं था। बल्कि वह भी उस कांड की स्क्रिप्ट का ही हिस्सा था।

    मुख्तार अंसारी के विरुद्ध योगी सरकार तल्ख है। उनके आर्थिक साम्राज्य सहित बाहुबल पर लागातार प्रहार कर रही है। कहा जा रहा है कि लखनऊ शूट आउट की स्क्रिप्ट लिखने वालों ने मुख्तार का नाम इस लिए जोड़ दिया कि उसके चलते योगी सरकार भी राजधानी में हुई इस दुस्साहसिक वारदात को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएगी। बल्कि यही मान लेगी कि चाहे जिस कारण और चाहे जिन लोगों ने अजीत को मारा हो। उसकी मौत से मुख्तार की ही क्षति हुई है।

    लखनऊ शूट आउट के बाद जिस तेजी के साथ खबरों के विभिन्न माध्यमों से मृत अजीत सिंह को मुख्तार का करीबी बताया जाने लगा, उससे अंडरवर्ल्ड से जुड़े और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने वाले लोग हैरान भी हुए थे। दरअसल उन्हें पता है कि अपने उस्ताद कुख्यात ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह से अलग होने के बाद अजीत सिंह मुख्तार के संपर्क में आए थे लेकिन ऐसा नहीं कि उनको मुख्तार का करीबी माना जाता।

    अलीगढ़ का है घायल हमलावर!

    लखनऊ शूट आउट में जिस हमलावर के घायल होने की बात सामने आई है, उसकी पहचान हो गई है। हालांकि अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसका नाम राजेश तोमर है और वह अलीगढ़ का रहने वाला है। वह गैंगस्टर सुनील राठी का शूटर है। लखनऊ शूट आउट में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की संलिप्तता की बात यहीं से आई है कि घटना में घायल उस शूटर के इलाज की व्यवस्था उन्होंने ही कराई। मालूम हो कि लखनऊ शूट आउट बीते छह जनवरी को हुआ था। उसमें अजीत सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था जबकि उनका साथी मोहर सिंह घायल हो गया था। मुख्य हमलावर एक लाख का ईनामी रहा गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है।

    यह भी पढ़ें–…और इस टॉप टेन में कौन

    Previous articleजमानियाः ब्लाक के टॉप टेन बेस्ट टीचर्स में मात्र एक महिला शामिल
    Next articleपंचायत चुनावः मतदाता सूची का 22 को अंतिम प्रकाशन