मनोज सिन्हा ने भेजवाया वरिष्ठ कवि हरिनारायण हरीश को न्यौता

    81
    0

    गाजीपुर। केंद्र शासित राज्य घोषित होने के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए इस बार का गणतंत्र दिवस पहला होगा। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने भब्य और वृहद समारोह आयोजित करने की तैयारी की है।

    उसी क्रम में जम्मू-कश्मीर सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के तत्वावधान में 28 जनवरी को जम्मू यूनिवर्सिटी के जनरल जोरावर सिंह प्रेक्षा गृह में शाम चार बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित है। उसमें देश के जाने माने कवियों के साथ ही गाजीपुर के सुविख्यात कवि हरिनारायण हरीश भी आमंत्रित हैं।

    संभव है कि हरिनारायण हरीश को यह आमंत्रण जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की पहल पर मिला होगा।

    यह भी पढ़ें—शाबाश सिद्धार्थ!

    आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

    Previous articleराज्यपाल के हाथों सिद्धार्थ सम्मानित
    Next articleकरंडा ब्लाक प्रमुख के लिए ‘बाहुबलियों’ में होगी जोर आजमाइश!