नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल पर तैनाती के लिए अभी और करना होगा इंतजार

    71
    0

    गाजीपुर। खुद के लिए स्कूल आवंटन की बाट जोह रहे नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पहले गैर जिलों से स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित होंगे। उसके बाद नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। यह आवंटन भी ऑनलाइन होगा।

    गाजीपुर में करीब 800 नवनियुक्त शिक्षक स्कूल इन वेटिंग हैं। नई व्यवस्था के तहत उनके लिए स्कूल आवंटन से पहले गैर जिलों से स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने बताया कि गाजीपुर में गैर जिलों से स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षकों की संख्या 250 से 300 के बीच है। गाजीपुर में उनकी आमद अपने पूर्व जिलों से कार्यमुक्ति के बाद होनी है। उसके बाद गाजीपुर में उन्हें स्कूल आवंटित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन का काम शुरू होगा। वह काम भी ऑनलाइन ही होना है।

    यह भी पढ़ें–प्रिंसिपल साहब! अब यह क्या

    Previous articleसुखबीर एग्रो के विरुद्ध युवा क्षत्रिय हाइवे पर उतरे, प्रदूषण फैलाने का लगाए आरोप
    Next articleयूपी बोर्डः परीक्षा केंद्र निर्धारण में छात्राओं की सहूलियत पर खास जोर