कोविड-19: वैक्सीनेशन की प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल, कोल्ड चेन पर विशेष जोर

    99
    0

    गाजीपुर। कोविड-19 की वैक्सीन भले अभी नहीं आई है लेकिन गाजीपुर का प्रशासन इसको लेकर अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। शासन की गाइड लाइन के तहत लगभग सारी तैयारी कर ली गई है। वैक्सीन की कोल्ड चेन पर खास फोकस है।

    जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बुधवार को हुई बैठक में डीएम एमपी सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। बताया गया कि जिला अस्पताल में वैक्सीन को रखने के लिए एक विशेष कक्ष तैयार कर लिया गया है। उस कक्ष का मानक के हिसाब से टेम्परेचर बनाए रखने के भी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं।
    उस कक्ष में वैक्सीन रखने के लिए शासन से तीन बड़े फ्रिजर भी मिल गए हैं। इसके साथ ही गाजीपुर के लिए पहले चरण में कुल सात लाख 65 हजार 582 सिरिंज भी आवंटित हुआ है। उसमें पांच लाख 94 हजार सिरिंज प्राप्त कर लिए गए हैं। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भी कोल्ड चेन कक्ष चिन्हित हो गए हैं। वैक्सीन की कोल्ड चेन न टूटे इसके लिए हर कोल्ड चेन कक्ष व प्वाइंट पर सीसीटीवी से नजर रखने के भी इंतजाम किए जाएंगे। वैक्सीनेशन के पहले चरण में फ्रंटलाइन पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगनी है। लिहाजा उनका डाटा भी विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर लिया गया है। इनमें 11 हजार 341 सरकारी तथा दो हजार निजी संस्थाओं से जुड़े हैं। उनके वैक्सीनेशन के लिए सेंटर भी तय कर दिेए गए हैं।

    बैठक में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, सीएमओ जीसी मौर्य, एसीएमओ डीपी सिन्हा, केके वर्मा, प्रगति कुशवाहा आदी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें—ओह! सब कुछ खाक

    Previous articleदुकान में लगी आग, लाखों के कपड़े खाक
    Next article`नौशेरा के शेर` की टूटी कब्र की सेना ने कराई मरम्मत, सांसद अफजाल बोले-सेना को मेरा सैल्यूट