सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक समेत दो की गई जान

    114
    0

    गाजीपुर। निर्माणाधीन फोरलेन पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास रविवार की  रात करीब साढ़े दस बजे की है।

    दोनों बाइक सवार विनोद कुमार (35) तथा संतलाल कुमार (26) नंदगंज थाने के ही बरहपुर गांव के रहने वाले थे। वह जिला मुख्यालय से घर लौट रहे थे। उसी बीच यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विनोद मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता था जबकि संतलाल क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में शिक्षक था। हादसे की सूचना मिलने के बाद उनके परिवारीजनों में कोहराम मच गया। बरहपुर गांव में भी शोक की लहर छा गई।

    थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि बाइक सवारों को अज्ञात वाहन सामने से टक्कर मारा। वह लोग गलत पटरी पर थे। मृत विनोद के भाई प्रमोद की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें–पंचायत चुनावः अहम सूचना

    Previous articleपंचायत चुनावः मतदाता और संभावित दावेदारों के लिए अहम सूचना
    Next articleएक और फर्जी शिक्षक बर्खास्त, दर्ज होगी एफआईआर, वसूला जाएगा वेतन