गाजीपुर। एक महिला ग्राम प्रधान की करतूत सबको हैरान करने वाली है। वह अपने तीन पुत्रों संग मिल कर ग्राम निधि के करीब 90 लाख रुपये डकार गईं हैं। अब इस मामले में पुत्रों संग उनकी जेल जाने की नौबत आ गई है। इस घोटाले में ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी भी संलिप्त है। इस सिलसिले में करंडा थाने में उन सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई है। मामला करंडा ब्लाक की ग्राम पंचायत गोसंदेपुर का है।
यह भी पढ़ें–शिक्षक भर्तीः काउंसिंलिंग अगले माह
गोसंदेपुर के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश सिंह ने आरटीआई के तहत यह मामला उजागर किया। पता चला कि प्रधान सावित्री देवी और उनके तीनों पुत्र प्रमोद, अजय व अजीत सहित ग्राम विकास अधिकारी उधम सिंह ने मिलीभगत कर ग्राम निधि की रकम हड़प ली है। उसके बाद उन्होंने डीएम को शपथ पत्र के साथ शिकायत की। डीएम ने उसकी जांच कराई। तब सामने आया कि 80 लाख 81 हजार 271 रुपये का गबन हुआ है। ग्राम निधि से वह सारी रकम प्रधान के पुत्रों व उनकी फर्म के खाते में भेजी गई।