रेल यात्रियों के लिए अहम सूचना, पहली से चलेगी डुप्लीकेट शिवगंगा

    100
    0

    गाजीपुर। दिल्ली तक तक यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। वाराणसी से प्रतिदिन चलने वाली सुपर फास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस का परिचालन पहली दिसंबर से फिर शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें—अधिकारी का डेरा और मातहत की मौज

    पू्र्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार    मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी (02559) का संचलन पहली दिसंबर से संशोधित समय-सारिणी के तहत करने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन मंडुवाडीह से 22.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज जंक्शन से 00.35 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 02.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 08.25 बजे पहुंचेगी। उधर नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (02560) नई दिल्ली से 20.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 01.20 बजे तथा प्रयागराज जंक्शन से 03.55 बजे छूटकर मंडुवाडीह सुबह 06.25 बजे आएगी।

    पीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

     

    Previous articleहद है! बीडीओ के बंगले पर ग्राम सेक्रेटरी का कब्जा
    Next articleहर ग्राम पंचायत में एक महिला को मिलेगा रोजगार, पहले चरण में 72 की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू