ग्राम प्रधान की सड़क हादसे में मौत

    128
    0

    गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव के प्रधान सतीशचंद्र राय पप्पू (50) की मंगलवार की देर शाम किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

    वह घर से बाइक से कठवा मोड़ चट्टी पर गए थे। वापसी में कोई अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मारते हुए आगे निकल गया। सड़क पर खून से लथपथ उनकी लाश को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। सतीशचंद्र मुहम्मदाबाद ब्लाक की पूर्व प्रमुख गीता राय पत्नी अवधेश राय के रिश्ते में चचेरे देवर लगते थे।

    Previous articleएमएलसी चुनावः रामनामी दुपट्टा डालकर नामांकन करने पहुंचे चेतनारायण सिंह
    Next articleपराली जलाने को लेकर किसानों पर कार्रवाई सरासर जुल्मः अफजाल