दारोगा के घर घुस चोर मारे लंबा हाथ, घटना रेवतीपुर क्षेत्र की घटना

    91
    0

    गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टोंगा गांव (कल्यान चक) में रविवार की रात चोरों ने पुलिस के एक नायब दारोगा के घर से लंबा हाथ मारा।

    टोंगा गांव (कल्यान चक) के राजेंद्र यादव यूपी पुलिस में टीएसआई हैं और गोरखपुर में तैनात हैं। त्योहार पर परिवार को घर छोड़ने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे और गुरुवार को ड्यूटी पर लौट गए थे। परिवार के सदस्य रात में भोजन कर सो गया। उनकी पत्नी रेनू बाहर के कमरेे में सोईं थीं। सुबह उठीं तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। वह भतीजे को फोन कर दरवाजा खोलवाईं। बाहर निकली तो अंदर के तीन कमरे के दरवाजे खुले देख वह दंग रह गईं। उनमें रखे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे और बक्सों, अटैची के ताले टूटे थे। उसमें रखी नकदी सहित सोने के जेवर गायब थे। चोर घर की छत के रास्ते अंदर घुसे थे। नकदी और जेवर बेटी की शादी के लिए रखे थे। कुल करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरों के हाथ लगी है। इसकी सूचना पर राजेंद्र यादव दोबारा घर लौटेेे।

    यह भी पढ़ें–प्रधान का पौत्र निकला दुष्कर्मी! 

    इस संबंध में एसओ दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गृह स्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलवाई गई थी।

    Previous articleग्राम प्रधान का दुष्कर्मी पौत्र गिरफ्तार
    Next articleशम्मे हुसैनीः ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, अब तक करीब 80 फीसद हिस्सा ध्वस्त