जेल से छूटने के बाद फिर धर दबोची पुलिस, तमंचा संग गिरफ्तार कर भेज दी जेल

    91
    0

    गाजीपुर। बहरियाबाद पुलिस विनय उर्फ चुन्नू पांडेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे तमंचा बरामद की। यह कामयाबी गुरुवार को तड़के साढ़े चार बजे उसी क्षेत्र के सरसौली प्राइमरी स्कूल के पास मिली। चुन्नू पांडेय भाला खुर्द का रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें–सख्तीः ‘दारुबाज’ नायब दारोगा लाइन हाजिर

    एसओ रामनिवास ने बताया कि चुन्नू पांडेय शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध अकेले बहरियाबाद थाने में ही हत्या, रंगदारी, गैंगस्टर जैसे गंभीर मामलों में कुल दस केस दर्ज हैं।

    चुन्नू पांडेय करीब नौ साल पहले जिला जेल में निरुद्ध था। तब उसने तत्कालीन जेलर पर चाकू से हमला कर दिया था। उसके अलावा वाराणसी की गैंगस्टर कोर्ट में फर्जीवाड़ा कर जमानत पर खुद को छुड़ा लिया था। मामला खुलने पर उस कोर्ट से उसके विरुद्ध वारंट जारी हुआ। तब चुन्नू एक अन्य मामले में अपनी जमानत तोड़वा कर जेल चला गया। उसी मामले में दोबारा जमानत करा वह बुधवार की शाम घर लौटा था।

      

    Previous articleभांवरकोल का चर्चित नायब दारोगा लाइन हाजिर, कई अन्य एसआई भी इधर से उधर
    Next articleबरबरहना के मशहूर सिद्दीकी परिवार पर आफत, सात असलहे जब्त