कपड़े की थोक दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुकसान, घटना कटपीस गली की

    96
    0

    गाजीपुर। लगी भीषण आग में कपड़े की दुकान खाक हो गई। घटना बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे शहर की कपड़ा मंडी कटपीस गली में हुई। इसमें करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट है।

    यह भी पढ़ें—नशे में धुत्त नायब दारोगा, गुस्से में प्रमुख प्रतिनिधि

    कटपीस गली के लोगों के अनुसार संतोष केशरी की दुकान से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगीं। पास में ही रहने वाले व्यापारी नेता श्रीप्रकाश केशरी गुड्डू मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार संतोष केशरी और पुलिस कप्तान के बंगले पर सूचना दी। संतोष केशरी भागते दुकान पर पहुंचे। उधर पुलिस कप्तान के बंगले से वायरलेस सेट के जरिये प्रसारित सूचना पर फायर ब्रिगेड सहित एएसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, शहर कोतवाल दिलीप सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई। उसी क्रम में दुकान के ऊपर मकान मालिक राजेश वर्मा और उनके परिवार के सदस्यों को सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू किया गया। आग से अगल बगल की दुकानों, घरों में भी मामूली क्षति हुई। धुआं भर गया था। गनीमत रही कि कोई जनक्षति नहीं हुई।

    दुकान कुछ ही साल पहले खुली थी। शहर में कपड़े की बड़ी दुकानों में उसकी गिनती होती थी। पता चला है कि दुकान का करीब 65 लाख रुपये का बीमा है। आग लगने से करीब आधा घंटा पहले दुकान बंद हुई थी।

    फायर ब्रिगेड के मुताबिक दुकान में आग लगने की सूचना रात 11.15 बजे मिली थी। मौके पर तीन बड़ी सहित कुल पांच गाड़ियां भेजी गई थीं। आग पर काबू पाने में लगभग साढ़े तीन घंटे का वक्त लगा था। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आई है।  

    Previous articleगहमर में चोरों का राज, ताबड़तोड़ घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत
    Next articleहमीद सेतु दो से होगा चालू, प्रशासन ने दी हरी झंडी