शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण

    143
    0

    नंदगंज (गाजीपुर)। शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने रविवार को थाने में रिश्तेदार युवक के विरुद्ध तहरीर दी। युवक मरदह थाने के सुलेमापुर गांव का बताया गया है।

    यह भी पढ़ें—गुमनाम फोन, पुलिस दंग

    एसओ नंदगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामजद युवक के परिवारीजनों को बुलवाए हैं। अगर युवक शादी को तैयार नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि युवक प्राय: उसके घर आता-जाता था। उसी बीच उसने अपने प्रेमजाल में फांस लिया और शादी का प्रस्ताव रखा। तब वह मात्र 17 साल की थी। लिहाजा बालिग होने पर वह शादी करने की बात कही। उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर वह एक दिन उसे अपना सबकुछ दे दी।

    उसके बाद युवक प्राय: आकर उससे मिलने लगा। यह सिलसिला जारी रहा। इसी बीच वह बालिग हो गई तब उसने युवक के शादी के वादे की याद दिलाती तब वह कोई बहाना कर उसे टाल देता। आखिर में वह शादी से साफ मुकर गया। उसकी बात सुन युवती खुद को ठगा मानी और सारा मामला अपने घर में बताई। उसके बाद घरवाले युवती को लेकर थाने पहुंचे।

    Previous articleपिटती मां को बचाने की कोशिश में शराबी पिता को सुला दिया मौत की नींद, गुमनाम फोन ने खोला राज
    Next articleक्रिकेट: मनमानी खत्म, प्रदेश से दो रणजी खिलाड़ी पर्यवेक्षक नियुक्त