हत्यारोपित महिला गिरफ्तार, 25 हजार घोषित था ईनामी

    80
    0

    गाजीपुर। सैदपुर पुलिस की मोस्ट वांटेड हत्यारोपित महिला अर्चना यादव आखिर पुलिस के हाथ लग गई। करीब दो साल से वह फरार थी और उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी सैदपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने औड़िहार तिराहे से संयुक्त कार्रवाई में की। अर्चना सैदपुर नगर के वार्ड छह पक्का घाट की रहने वाली है।

    यह भी पढ़ें–…जब भाजपाई भड़के

    दो अगस्त 2018 की रात सैदपुर नगर में यूनियन बैंक शाखा भवन की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले कपड़ा व्यवसायी सुशील गुप्त के घर में लूट की नीयत से बदमाश घुसे थे। उसी बीच आहट पाकर  सुशील की नींद खुल गई। वह उनसे भिड़ गए। इसके बाद बदमाश उन्हें गोली मार कर मौत की नींद सुला दिए थे।

    बाद में बैंक की सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस बदमाशों की पहचान कर घटना के छह दिन बाद रामबाबू व राजू निषाद को गिरफ्तार कर लिया था। विवेचना में घटना में अर्चना की संलिप्तता सामने आई थी लेकिन अर्चना फरार हो गई थी।

    Previous articleविकास भवन में अपने इष्ट पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर गंदगी देख भड़के भाजपाई
    Next articleमौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम