पुलिस के हत्थे चढ़े दिलफेंक गुरुजी

    81
    0

    गाजीपुर। गुरु की मर्यादा को तार-तार करने वाला दिलफेंक युवक मंगलवार को बिरनो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह उसी क्षेत्र के पारा गांव का रहने वाला है।

    विधायक की ‘किचन कैबिनेट’ में बगावत!

    एसओ बिरनो शशिचंद चौधरी ने बताया कि अभियुक्त दिलीप कुमार को भोर चार बजे जयरामपुर चौराहा के पास पकड़ा गया। वह पारा गांव का रहने वाला है और एक कोचिंग संस्थान में टीचर है। संस्थान में कक्षा नौ की स्वजातीय छात्रा पर उसका दिल आ गया। उसे इस कदर उसने अपने प्रेम जाल में फांसा कि वह वशीभूत होकर उसका कहा मानने लगी। एक दिन दिलीप के कहने पर घर से कोचिंग के लिए निकली। फिर दोनों जिला मुख्यालय आए और बस पकड़ कर सीधे वाराणसी पहुंच गए। इधर नाबालिक छात्रा के लापता होने से घरवाले परेशान हो गए। खोजबीन शुरू हुई तो सहेलियों से उसकी दिलीप संग याराना की कहानी सामने आई। यह भी पता चला कि उसी दिन से दिलीप भी गायब है। उसके बाद बीते रविवार को बिरनो थाने में दिलीप के विरुद्ध अपहरण और पास्को एक्ट के तहत  एफआईआर दर्ज कराई गई। एसओ बिरनो ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। गिरफ्तार अभियुक्त अविवाहित है।

    Previous articleविधायक संगीता बलवंत की ‘किचन कैबिनेट’ में बगावत!
    Next articleनौकरी मिलते ही तोड़ा प्यार के कसमे वादे और रचा ली शादी कहीं और