साथियों पर हमले के विरोध में ग्राम पंचायत कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

    92
    0

    बाराचवर (गाजीपुर)। अपने साथियों पर हमले के विरोध में ग्राम पंचायत कर्मियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया और 24 घंटे में नामजद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बेमियादी अनशन की चेतावनी दी।

    यह भी पढ़ें—विद्युत इंजीनियरों का सत्याग्रह शुरू

    इस मौके पर उनका कहना था कि खुलेआम घुम रहे हमलावर दर्ज एफआईआर वापस लेने का बेजा दबाव बना रहे हैं। धरने में शिशिर कुमार सिंह, अजीत गुप्त, सुनिल कुमार, उपेंद्र यादव, अशोक सिंह, रंजीत चौहान, जितेंद्र श्रीवास्तव, नूरेन अंसारी, रवींद्र प्रसाद जायसवाल, हिरा लाल, रमाकांत कुशवाहा, कन्हैया लाल मौर्य, नितिन मौर्य, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज यादव, विरेंद्र गौतम के अलावा बीडीओ शिवांकित वर्मा, एडीओ पंचायत अनिल कुमार यादव भी शामिल थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत कर्मचारी संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह ने की।

    मालूम हो कि बीते  26 अगस्त को ग्राम पंचायत पहराजपुर में कोटे की दुकान के चयन की कार्यवाही के वक्त दबंगो ने ग्राम विकाश अधिकारी अजय कुमार सिंह और एडीओ आईएसबी मिठाई लाल गुप्त को हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने जिलाध्यक्ष सूर्यभान राय की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया था।

    Previous articleनिजीकरण के विरुद्ध विजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों का सत्याग्रह शुरू
    Next articleईंट भट्ठे से मुक्त कराई गईं बंधुआ दो महिला मजदूर