मुख्तार और उनके दोनो बेटों के विरुद्ध एफआईआर

    76
    0

    गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके दोनो बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।

    यह भी पढ़ें—लुटेरे पुलिस के हाथ लगे ऐसे

    मीडिया में आई खबर के मुताबीक लखनऊ के डालीबाग इलाके में अवैध निर्माण के आरोप में वहां की हजरतगंज कोतवाली में इलाकाई लेखपाल सूरजन लाल ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। अवैध निर्माण को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार की सुबह ढहवा दिया था। वह निर्माण शत्रु संपत्ति के आठ हजार वर्ग फीट में कराया गया था। उसे ढहाने की कार्रवाई के वक्त अंसारी कुनबे की ओर से विरोध भी हुआ था लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उनकी एक नहीं चलने दी थी। अब कहा गया है कि निर्माण ढहाने का खर्च भी मुख्तार अंसारी से वसूल किया जाएगा।

    …और आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

    गाजीपुर। लखनऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण के ढहाए जाने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर कहा गया है कि माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य के अंत का समय आ गया है। अब तक इसकी 66 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है। इसके अलावा 41 करोड़ की अवैध आय की प्राप्ति का मार्ग भी बंद कर दिया गया है। गैंग के 97 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। ट्विट के अंत में यह भी कहा गया है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    Previous articleसर्विलांस के जरिए वाहन लुटेरों तक पहुंची पुलिस, पांच गिरफ्तार
    Next articleइलू इलू में दो की गई जान, घटना दिलदारनगर क्षेत्र की