अब शाम सात बजे तक खुलेंगे बाजार

    76
    0

    गाजीपुर। अब गाजीपुर के बाजार शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। इस आशय का आदेश डीएम ओपी आर्य ने दिया। यह आदेश 25 अगस्त से प्रभावी होगा लेकिन पूर्व आदेश के तहत सड़कों पर रात दस बजे के बाद आवाजाही नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें—क्या! ग्राम पंचायतों में सेक्रेटरी की तैनाती ऐसे                                 

    मालूम हो कि कोरोना महामारी के फैलाव पर अंकुश के लिए प्रशासन ने दुकानों, प्रतिष्ठानों के खुलने का समय सुबह दस से शाम पांच बजे तक का समय निश्चित किया था लेकिन डीएम के नए आदेश के तहत इस समयावधि में दो घंटे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि नए आदेश में भी यह हिदायत दोहराई गई है कि दुकानदार बिना मास्क न खुद रहेंगे और न बगैर मास्क वाले ग्राहकों से ही कोई लेन देन करेंगें। सड़कों पर पूर्व की तरह आवाजाही रात दस से सुबह पांच बजे तक पूर्णत: बंद रहेगी।

    Previous articleग्राम सेक्रेटरी की तैनाती में अब पंचायत नहीं आबादी होगा आधार!
    Next articleस्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू टला