यूपी बोर्ड: पांच अगस्त तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

    86
    0

    गाजीपुर। यूपी बोर्ड अगले साल की परीक्षा की तैयारी में जुट गई है। परीक्षा फार्म भरने का काम शुरू हो गया है। डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के हवाले से बताया कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें–…और सपाइयों का संकल्प                                          

    घोषित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा शुल्क पांच अगस्त तक छात्रों से प्राप्त करेंगे। उसके बाद विद्यालय परीक्षा शुल्क दस अगस्त तक कोषागार में जमा करेंगे। फिर इसकी सूचना 16 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। डीआईओएस ने बताया कि दस अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ कोषागार में जमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है जवकि विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निश्चित है। साथ ही छात्रों का शैक्षिक विवरण भी वेबसाइट पर अपलोड करने का काम 20 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक होगा। वेबसाइट पर अपलोड छात्रों के विवरण की चेकलिस्ट 21 से 31 अगस्त तक होगा। जांच के बाद विवरण में संशोधन पहली से दस सितंबर तक किया जा सकेगा।

    यह देय होगा परीक्षा शुल्क

    हाईस्कूल संस्थागत छात्र के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में 500.75 रुपये जबकि व्यक्तिगत छात्र का 706 रुपये कोषागार में जमा होंगे। इसी तरह इंटर के संस्थागत छात्र का परीक्षा शुल्क कोषागार में 600.75 और व्यक्तिगत छात्र को परीक्षा शुल्क 806 रुपये जमा करना होगा। डीआईओएस ने बताया कि इस साल परीक्षा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कक्षा नौ व 11 के छात्रों का पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।

    Previous articleसमाजवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को श्रद्धा से किया याद
    Next articleमुख्तार अंसारी की चहेती कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक का असलहा जब्त, लाइसेंस खारिज करने की तैयारी