पहले नित्यकर्म से निवृत्त हुआ फिर गले में डाल लिया फांसी का फंदा

    68
    0

    देवकली (गाजीपुर)। बाजार के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी त्रिभुवन बरनवाल(56) ने मंगलवार की सुबह खुदकुशी कर ली। घटना पारिवारिक कलह का नतीजा बताई जा रही है।

    घरवालों के मुताबिक त्रिभुवन रोज के समय पर उठे और नित्यकर्म के बाद दोबारा करीब छह बजे अपने कमरे में पहुंचे। कुछ देर तक कमरे के अंदर से कोई आहट नहीं मिली तब परिवार के सदस्यों को आशंका हुई। वह अंदर से बंद दरवाजे को खटखटाए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। त्रिभुवन के गले में साड़ी का फंदा था और वह छत के पंखे की कुंडी से लटके थे। उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था। घर में कोहराम मच गया। घर के पास लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पारिवार के निकटस्थों के अनुसार त्रिभुवन ने गृह कलह से आजिज आकर यह कदम उठाया।

    Previous article…पर लूदर्स कॉनवेंट की छात्राएं परीक्षा मूल्यांकन से नाखुश
    Next articleसीआईएसएफ के नायब दारोगा पंचतत्व में विलीन

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here