नन्हकू समर्थकों का पत्ता गोल, रामधारी ने निभाई यारी!

    84
    0

    गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची मंगलवार को जारी हो गई। कुल दस प्रकोष्ठों में मात्र दो प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका मिला है। शेष प्रकोष्ठों के पूर्व जिलाध्यक्षों का पत्ता गोल कर उनकी जगह नए लोगों को लाया गया है। वह सभी पूर्व जिलाध्यक्षों को डॉ. नन्हकू यादव के अध्यक्षीय काल में पदभार सौंपा गया था। जाहिर है कि पार्टी के  मौजूदा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उनकी जगह अपने करीबियों को पदस्थापित किया है।

    जारी सूची के मुताबिक अधिवक्ता सभा के तारिक सिद्दीकी और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव बनाए गए हैं। मालूम हो कि इन्हें पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. नन्हकू यादव ने भी यही जिम्मेदारी सौंपी थी। अन्य प्रकोष्ठों के लिए रामधारी यादव ने महिला सभा के जिलाध्यक्ष पद पर आशा यादव, अल्पसंख्यक सभा अतीक राइनी, मजदूर सभा शिवशंकर राम, शिक्षक सभा मारकंडेय सिंह यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ आलोक कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. रामचंदर यादव, सैनिक प्रकोष्ठ मदनलाल प्रजापति और प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर राजकिशोर यादव को नामित किया है।

    Previous articleबाप बिजली चोर, बेटा को सजा-ए-मौत!
    Next articleहथियाराम मठ में चतुर्मास पर नहीं जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here