गाजीपुर। शुक्रवार को एक तरफ जहां घंटों तेज और धीमी बारिश हुई। वहीं शनिवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। शहर में जहां रुक-रुककर कई बार रिमझिम बारिश हुई। वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया और गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली।
पिछले कई दिनों से रुक-रुककर तेज और धीमी बारिश हो रही है। बीते शुक्रवार को शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो घंटा तक तेज और धीमी बारिश हुई थी। इससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया था। शनिवार की सुबह से ही धूप-बदली का खेल शुरु हो गया। इस दौरान दिन में करीब एक बजे शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं खानपुर, नंदगंज, मुहम्मदाबाद सहित अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की और झमाझम बारिश हुई। खानपुर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ करीब दो घंटा तक तेज बारिश हुई। इससे विभिन्न मार्गों और गलियों में जल-जमाव हो गया। गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर स्थित नंदगंज बाजार में सड़क पर जल-जमाव के साथ ही कीचड़ फैल गया। इससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाइक और चार पहिया सवार तो पानी के बीच से निकल गए, लेकिन पैदल आवागमन करने वालों को कीचड़-पानी के बीच आने-जाने को विवश होना पड़ा। शाम करीब पांच बजे शहर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरु हो गई।