भांवरकोल (गाजीपुर)। शेरपुर ग्राम पंचायत के शिवराय का पुरा गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह स्नान करने गया बालक शाहिद (10) डूब गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शाहिद का शव बाहर निकाला।
शाहिद मुहम्मदाबाद कस्बे का रहने वाला था। तीन दिन पूर्व वह शिवरायकापुरा स्थित अपनी फुफेरी बहन लैला के घर आया था। वह फुफेरे भाई अरबाज तथा अपनी बहनों नाजो व सिमरन के साथ गंगा में स्नान करने गया था। उसी बीच वह गहरे पानी में चला लगा। उसे डूबता देख बहन सिमरन बचाने की कोशिश में खुद भी डूबने लगी। सौभाग्य से कुछ दूर खड़े एक अन्य युवक ने उसे बचा लिया लेकिन पानी में समा चुका था। शाहिद के पिता इसराइल बबलू मुहम्मदाबाद कस्बे में ही गुमटी में सैलून चलाते हैं।