गाजीपुर। जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ आरबी राय की पत्नी उषा राय (70) भी कोरोना की चपेट मे आकर अपनी जान गवां बैठीं।
उषा राय इन दिनों अपने गोरखपुर आवास पर थीं। वहीं वह कोरोना से संक्रमित हुईं और रविवार की भोर में करीब चार बजे उनके प्राण पखेरु उड़ गए। हालांकि इस बीच खुद डॉ. आरबी राय भी कोरोना की जद में आ गए थे लेकिन वह स्वस्थ हो गए।
डॉ. आरबी राय की पत्नी के निधन पर आईएमए गाजीपुर के सचिव डॉ. जेएस राय ने शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि गतात्मा को शांति दें।