गाजीपुर। सदर एसडीएम की हठवादिता पर विकास भवन में चल रही बेमियादी अनशन डीएम के हस्तक्षेप पर दूसरे दिन शुक्रवार को खत्म हो गई। तहसीलदार सदर मुकेश कुमार सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों का ज्ञापन लिए। यह अनशन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले शुरू हुआ था।
अनशन की शुरुआत के मौके पर परिषद के जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडेय ने कहा कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर के डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाना था किंतु एसडीएम सदर की हटवादिता पर संगठन को ज्ञापन देने की जगह ऐन दिन आमरण अनशन के लिए मजबूर होना पड़ा है।
अनशन पर परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव, राज्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडेय, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री रमेश चंद, सिंचाई संघ के अभय सिंह, आयुर्वेदिक यूनानी एसोसिएशन से अजीत विजेता बैठे थे।
अनशन के समापन पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी, आजाद पांडेय, दयाशंकर राय, ओंकार नाथ पांडेय, संदीप शर्मा, रोशन लाल, पंकज यादव, श्याम नारायण यादव, रामनगीना यादव, दिनेश पासवान, विनोद पांडेय, रामधनी, मनोज कुमार, शिव कुमार, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, ईश्वर यादव, राजन कुमार, हरिद्वार यादव, जितेंद्र आदि थे।